भिण्ड, 01 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आयोग द्वारा जारी निर्देशो के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दो अगस्त को दोपहर 12 से दो बजे तक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजेन्द्र सिंह राठौर नोडल प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन 2023 को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि आप उक्त प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को उपस्थित होने हेतु सूचित करते हुए स्वयं पूरी तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
मप्र कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड का नाम संशोधित
भिण्ड। मप्र शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि मप्र कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड का नाम संशोधित कर ‘कुश समाज कल्याण बोर्ड’ कर दिया गया है।