वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतारा

भिण्ड, 29 मई। जिले के ग्राम जखमौली के पास एक खेत में सोमवार की सुबह वायु सेना के हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर सही सलामत खेत में उतर गया और पायलट को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार वायु सेना का एएच 64ई अपाचे हेलीकॉप्टर सोमवार की सुबह ट्राइल के लिए निकला था। जब वह भिण्ड जिले के जखमौली गांव के ऊपर से निकल रहा था, इसी दरम्यान पायलट को किसी तकनीकी खराबी का आभास हुआ और पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आपातकालीन स्थिति में अपने हेलीकॉप्टर को जखमौली गांव के पास एक खेत में सही सलामत उतार दिया। आपातकालीन लैंडिंग सुरक्षित रूप से की गई, जिसमें हेलीकॉप्टर और उसके पायलट को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। हेलीकॉप्टर को खेत में उतरते देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। गनीमत यह रही कि तकनीकी खराबी आने पर समय रहते हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवा दी गई, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। पायलट का कहना है कि हेलीकॉप्टर उड़ाते समय उसे किसी तकनीकी खराबी होने का आभास हो गया था, इसी वजह से उसने हेलीकॉप्टर को तुरंत खेत में उतारने का निर्णय लिया।