102.47 लाख की लागत से टेहनगुर में होगा क्षतिग्रस्त मार्ग का मजबूतीकरण एवं पुलिया निर्माण

विधायक संजीव सिंह ने भूमिपूजन कर कराया कार्य शुरू

भिण्ड, 24 मई। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेहनगुर से ऊमरी मार्ग क्षतिग्रस्त एवं ऊबड़ खाबड़ स्थिति में हो गया था। जिसके मजबूतीकरण के लिए बुधवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने भूमिपूजन कर कार्य शुरू करा दिया है। ग्राम पंचायत टेहनगुर में 102.47 लाख की लागत से ऊमरी, सगरा, नयागांव, टेहनगुर मार्ग मजबूतीकरण एवं पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सड़कें जितनी बेहतर होंगी विकास उतना ही अच्छा होगा, सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण विकास की गति को दिशा देता है। पंचायत में अन्य सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, जिला पंचायत सदस्य नीतू आढ़तिया, जनपद सदस्य सतेन्द्र सिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, सरपंच टेहनगुर अतबल सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अजीत सिंह भदौरिया, ओम वासुदेव, मुन्नासिंह, राधेश्याम, विनोद, सौरभ, मदन के अलावा अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।