भिण्ड, 11 अप्रैल। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मौरोली में बिजली की लाईन में शॉर्ट सर्किट होने से एक घर के बगल में स्थित छप्पर में भीषण आग लगने से इस दुर्घटना में दो भैंस व दो पडिय़ों की जल कर मौत हो गई तथा एक पड़ा बुरी तरह से जल गया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त कमलेश पुत्र सुरेश धोबी उम्र 50 साल निवासी ग्राम मोरोली ने मेहगांव थाना पहुंचकर सूचना दी कि उसके मंगलवार की दोपहर दो बजे के लगभग बिजली की लाईन में शॉर्टसर्किट होने उसके घर के बगल में बने छप्पर में आग लग गई। जिससे छप्पर में अंदर बंधी दो भैंस और दो पडिय़ों की जल कर मौके पर मौत हो गई तथा एक पड़ा बुरी तरह से जल गया है। फरियादी ने बताया कि जिस समय यह आगजनी की घटना हुई तब वह अपने परिवार सहित खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। तभी अचानक गांव वालों ने जोर-जोर से आवाज देना शुरू कर दिया, आवाजे आने पर मैंने देखा तो गांव वाले चिल्ला रहे थे कि तुम्हारे घर में आग लगी है, वैसे ही मैं भागा-भागा घर पहुंचा और घर का नजारा देखते ही मेरे होश उड़ गए, घर में भैंस व पडिय़ा मरे पड़े थे, घर का सामान व कपड़े लत्ते सभी जलकर खाक हो गए थे। तब इस आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।