छात्रों का समग्र विकास ग्राम भारती का मुख्य उद्देश्य

सरस्वती शिशु मन्दिर बम्हौरी में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

रायसेन, 25 जुलाई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत भोपाल से संबद्ध भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर कस्बा बम्हौरी में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई।


प्रांत प्रचार प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विद्यालय के भैया बहिनों ने स्वदेशी सामग्री द्वारा रंग-बिरंगी विविध प्रकार की राखियां बनाईं। सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में छात्रों के समग्र विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, छात्रों का समग्र विकास विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य है। कक्षाश: इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा सातवीं की बहिन मान्यता लोधी ने प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर कक्षा छटवीं की रिया लोधी रहीं, तीसरा स्थान कक्षा आठवीं की रानी प्रजापति ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमनारायण लोधी, गोपाल आचार्य, प्रतियोगिता प्रभारी दीदी- रचना लोधी, पुष्पलता लोधी, आचार्य परिवार एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।