42 किलो अवैध गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी दबोचे

भिण्ड, 24 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में लहार थाना पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 42 किलो अवैध गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था। इसी क्रम में एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मिहोना वरुण तिवारी एवं सायवर सेल टीम के द्वारा मिहोना थाना क्षेत्र में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शिकारपुरा तिराहे पर संदिग्ध अवस्था में खड़े तीन व्यक्तियों को घेरकर उनके कब्जे से एक सफेद एवं पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.क्यू.4552 भी जब्त की गई है।
आरोपियों को थाना ले जाकर गांजे की तौल की गई तो उसमें 42 किलो 100 ग्राम गांजा पाया गया। गांजे की कीमत चार लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है एवं 80 हजार रुपए कीमती मोटर साइकिल सहित कुल पांच लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों को दाखिल हवालात कर मिहोना पुलिस थाने में अपराध क्र.127/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी की जा रही थी। आरोपियों द्वारा उप्र से गांजे की खेप लाकर भिण्ड एवं अन्य जिलों में सप्लाई की जाती थी। आरोपियों से उप्र से गांजा सप्लाई करने वाले व्यक्ति के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक वरुण तिवारी, सायवर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक वैभव तोमर, प्रमोद सिंह, सउनि सत्यवीर सिंह, हरिशचन्द्र, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, मुकेश सिंह, शेरसिंह, शकील मोहम्मद, अजय बघेल, अजय कुमार, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, यतेन्द्र राजावत, हरपाल, जितेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्र, मनोज गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।