भिण्ड, 25 जुलाई। जिले के रौप एवं लहार थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं में हुई दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के उपरांत फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। वहीं दबोह थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी टेम्पो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्रांतर्गत विगत 19 जुलाई को हुई दुर्घटना में उपेन्द्र पुत्र नरेन्द्र राजावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम मेहदवा घायल हो गया था, उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र.28/21 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के उपरांत पुलिस ने फरियादी जितेन्द्र राजावत निवासी ग्राम गजराम सिंह का पुरा ऊमरी की रिपोर्ट पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.1433 के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत बच्चन माहते के चक्की के आगे लहार में आम रोड पर विगत 24 जून को मोटर साइकिल फिसलने से साबिर खान पुत्र अकबर खान उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्र.पांच लहार की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जाचं के बाद फरियादी जावेद पुत्र अकबर खान निवासी वार्ड क्र.पांच लहार की रिपोर्ट पर बाईक चालक सतीश पुत्र मूलचंद गुप्ता निवासी वार्ड क्र.पांच लहार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत गत शुक्रवार को हुई दुर्घटना के फरियादी हृदेश पुत्र रामबाबू शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिजपुर ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अमित अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एस.0669 पर पिताजी रामबाबू शर्मा को बिठा कर कहीं जा रहा था तभी अमाघ-ज्ञानपुरा पाडंरी तिराहे के पास सामने से आ रहे टेम्पो क्र. यू.पी.93 टी.1437 के चालक सुल्तान सिंह कौरव निवासी जालौन उप्र ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के पिताजी एवं भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।