चुनाव कार्य में लगे वाहनों के लिए पेट्रोल, डीजल उपलब्ध रखें : कलेक्टर

पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 14 जून। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य में लगने वाले वाहनों को ईंधन प्रदाय किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने भिण्ड जिले के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों से कहा कि निर्वाचन कार्य के दौरान कर्मचारी एवं सामग्री परिवहन हेतु वाहन का प्रयोग होगा, जिसके लिए पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता होगी, इस हेतु सभी प्रोपराईटर डीजल-पेट्रोल पंप जिला भिण्ड निर्वाचन अवधि तक पर्याप्त मात्रा में डीजल-पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्य में लगने वाले वाहनों को संबंधित पेट्रोल पम्पों से ईंधन का प्रदाय अधिकृत किए गए व्यक्ति से प्रदाय कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।