नौ चोरियों के मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेबरात, नगदी एवं अन्य सामान बरामद

भिण्ड, 13 जून। शहर कोतवाली में दर्ज चोरी के अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेबरात, नगदी एवं अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया है।
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर शहर कोतवाली के अपराध क्र.26/22, 35/22, 44/22, 69/22, 172/22 एवं 213/22, धारा 457, 380 भादंवि के अज्ञात आरोपी रामप्रकाश बाथम पुत्र केदार बाथम निवासी मेहगांव, मंसूर खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी गुड़ागुड़ी का नाका कम्पू लश्कर ग्वालियर एवं सूरज पुत्र सुमेर प्रजापति निवासी मेहगांव को ग्राम डिड़ी के पास से पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने उक्त अपराधों में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेबरात, नगदी एवं अन्य सामान बरामद किया गया। उक्त आरोपियों से शहर कोतवाली की छह, देहात थाने की एक, थाना मेहगांव की एक तथा रौन थाने की एक चोरी सहित नौ चोरियों का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने का एक हार, सोने की एक चेन, एक जोड़ी बृजवाला, दो जोड़ी झुमकी, दो मंगलसूत्र, सोने की सात अंगूठी, चांदी की तीन करधनी, पांच जोड़ी पायलें, पांच जोड़ी बिछिया, चांदी की दो हवेल, पीतल की दो तमेड़ी, स्टील का एक कलश, स्टील की 22 कटोरी, 11 गिलास, पीतल के दो सागर, स्टील के चार जग, स्टील की 11 चम्मच, गैस के तीन सिलेण्डर, रेशम की चार साड़ी, बजाज प्लेटीना मोटर साईकिल एवं 33 हजार रुपए की नगदी जब्त की गई है। जब्त सामान की कीमत करीब आठ लाख 40 हजार रुपए बताई गई है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में शहर कोतवाली निरीक्षक जितेन्द्र मावई, एसआईटी प्रभारी उनि रविन्द्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक आलोक तोमर, अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र भदौरिया, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, सुभाष तोमर, शहर कोतवाली सउनि तुलसीराम कोठारी, आरक्षक कमल सिंह, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, राकेश भदौरिया, रमाकांत शर्मा, आरक्षक सुशील शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।