अंतिम दिन होने से नामांकन केन्द्रों पर तैनात गोहद चौराहा पुलिस

नामांकन करने आए प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों से किया थाना प्रभारी ने वार्तालाप

भिण्ड, 06 जून। पंचायत चुनाव में नामांकन भरने का सोमवार को अंतिम दिन होने से थाना गौहद चौराहे के नामांकन केन्द्र डाक बंगला बिरखड़ी व माध्यमिक विद्यालय बिरखड़ी में काफी भीड़ भाड़ रही, इस दौरान थाना गोहद चौराहा पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद रही।


नामांकन भरने आए उम्मीदवार, उनके समर्थकों तथा ग्रामीणों से बात करते हुए थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार तथा उनके समर्थकों को बाउण्ड ओवर कराया जाएगा, जो भी बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करेगा, लड़ाई झगड़ा करेगा, किसी भी प्रकार कि अवैधानिक गतिविधियों में भाग लेगा, उसके विरुद्ध 122 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा कर जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी गोहद चौराहा ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत भी उपस्थित लोगों को दी तथा किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि देखने पर तत्काल थाना गोहद चौराहा तथा थाना प्रभारी को सूचित करने हेतु सभी को अपना मोबाइल नंबर आवंटित किया। थाना प्रभारी की दो टूक बात कि चुनाव में किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर लिप्त होने पर सख्त कार्रवाई होगी।