योग से हमारे शरीर का हर अंग बन रहता है स्वस्थ : नरेशचंद

जैन मिलन व जैन मिलन महिला शाखा ठाठीपुर के योग शिविर हुआ समापन
संस्था के मेंबरों ने जाने योग प्राणायाम के लाभ

ग्वालियर, 31 मई। योग एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से हम सुख और शांति प्राप्त कर सकते हैं। योग से हमारे शरीर का हर अंग स्वस्थ रहता है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है। जब दिमाग स्वस्थ होगा तो हमारे काम भी स्वस्थ होंगे। जिसके परिणाम स्वरूप हमारा समाज और देश भी स्वस्थ बनेगा और सब निरोग बनकर के शक्तिशाली होंगे तथा देश की सेवा करने में सक्षम होंगे। यह बात योगचार्य संचालन नरेशचंद जैन ने जैन मिलन व जैन मिलन महिला ठाठीपुर की ओर से चल रहे जीवाजी यूनिवर्सिटी गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में मंगलवार को समापन पर व्यक्त किए।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि तीन दिवसीय योग शिविर के समापन के मुख्य अतिथि जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन बंटी एवं विशिष्ट अतिथि योगाचार्य संचलान नरेन्द्र चंद जैन थे। आतिथियों का सम्मान संस्था के अध्यक्ष सारिका जैन, महेन्द्र जैन, सचिव साधना जैन, संजीव जैन व कोषाध्यक्ष अभिलाष जैन, जेके जैन ने चंदन का तिलक लगाकर व माला व शॉल उढ़ाकर किया। इस योग शिविर में जैन मिलन व जैन मिलन महिला के मेंबर रंजना जैन, सरोज जैन, मधु जैन, नीलम जैन, रूबी जैन, अखलेश जैन, अल्पना जैन, उमा जैन, अलका जैन, गीता जैन, सरिता जैन, अजय जैन आदि ने हिस्सा लिया।

योग से हम मानसिक शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं : जैन

शिविर के समापन के मुख्य अतिथि जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि योग बिना किसी खर्च के हर असाध्य रोग की अचूक दवा है। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि हम अच्छा जीवन जी सके। आज योग ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम मानसिक शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।