लहार विधानसभा क्षेत्र में दो करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृत

भिण्ड, 21 मई। लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलपुरा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के प्रयत्नों से राज्य शासन द्वारा दो करोड़ की रुपए के लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य स्वीकृत किया गया है, जो अतिशीघ्र बनकर तैयार होगा। वहीं बीसनपुरा दबोह लहार में साठ लाख की लागत से उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुआ है, वर्षों से लहार में एक शानदार वाचनालय की जरूरत महसूस की जा रही थी। डॉ. गोविन्द सिंह ने दस लाख रुपए वाचनालय भवन के लिए विधायक कोष से स्वीकृत किए हैं, जन सहयोग से वाचनालय में पुस्तकें आदि के साथ वाचनालय में ई-लाइब्रेरी की भी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी तथा अतिशीघ्र भूमि पूजन के बाद निर्माण शुरू होगा। लहार क्षेत्र के विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के काल में लहार विधानसभा प्रगति के चरमोत्कर्ष को छूता रहा है। क्षेत्र में डॉ. सिंह को विकास के मसीहा के रूप में जाना जाता है, श्रृंखलाबद्ध न रुकने वाले विकास कार्यों, जन सुविधाओं पर जनता में खुशी की लहर है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव खिजर मोहम्मद कुरैशी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।