रुपावई के निर्माणाधीन पुल पर धूल के गुब्बार से रोजाना हो रहे हैं हादसे

भिण्ड, 13 मई। आरसीएल कंपनी द्वारा मौ-सेंवढ़ा मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम रूपावई हनुमान मन्दिर के पास निर्माणाधीन आधे अधूरे निर्मित पुल के आगे पीछे और साइड के किनारे डाली गई मिट्टी की धूल के गुब्बार से सड़क पर वाहनों के फिसलने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अफसोस तो इस बात का है कि सड़क निर्मित करने वाले कंपनी के अमले को राहगीरों की यह समस्या नजर नहीं आ रही है। कंपनी न तो सड़क ही ठीक से बना रही है और न ही उक्त निर्माणाधीन पुल के किनारे डली मिट्टी की कुटाई कराई जा रही है। न धूल के गुब्बार को दबाने के लिए पानी डलवा या जा रहा है। भाजपा मौ मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह का आरोप है कि उक्त समस्या के निदान हेतु जिला प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुके हैं, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।