दो घरों से गहने व नगदी सहित लाखों का माल समेट ले गए चोर

एण्डोरी एवं देहात थाने में मामले दर्ज

भिण्ड, 11 मई। जिले के एण्डोरी एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग घरों से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने व नगदी सहित लाखों का माल समेट ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम महुरीपुरा निवासी फरियादी अशोक सिंह पुत्र रामलाल जाटव उम्र 42 साल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसकी भाभी गीता ने बताया कि तुम्हारे घर के पीछे से दीवाल फू टी है। तब मैंने कमरे में अन्दर रखे बक्से को देखा, जिसमें से पुराने इस्तेमाली सोने की दो जंजीर, एक जोड़ी बृजवाला, छह अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल एवं नए-पुराने कपड़े एक लाल रंग का पहिये वाला सूटकेस तथा 20 हजार रुप नगदी गायब थे। जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले जा चुका था।
इधर देहात थाना क्षेत्रांतर्गत शास्त्री नगर ए ब्लक भिण्ड निवासी फरियादी फू लसिंह पुत्र रामभरोसे सिंह भदौरिया उम्र 57 साल ने पुलिस को बताया कि गत 24 मार्च को वह अपने परिवार सहित बाहर गया था। जब मंगलवार को वह बापिस लौटा तो देखा कि उसके घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा है और अलमारी में से सोने-चांदी के गहने व सिक्के तथा 18 हजार रुपए नगदी गायब थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।