भिण्ड, 09 जुलाई। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कठुआ गुर्जर निवासी एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इन्द्रभान पुत्र महादेव गुर्जर निवासी ग्राम कठुआ गुर्जर ने गुरुवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि श्रीमती बवीता पत्नी पहाड़ सिंह गुर्जर उम्र 30 साल कमरे में पौछा लगा रही थी, तभी अचानक कूलर में करंट आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।