जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

भिण्ड, 28 मार्च। जन संघर्ष समिति गोहद चौराहे के संयोजक विष्णु शर्मा के नेतृत्व में जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार को गोहद के एसडीएम को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में खासतौर से नाली निर्माण, गोहद चौराहे, कीरतपुरा, हरगोविंद पुरा, स्टेशन बालापुरा में बरसात से पूर्व नाला निर्माण करने की मांग सहित बीपीएल सूची से हटाए गए नामों को फिर से शामिल करने, निर्धन लोगों की खाद्यान्न पर्ची बनाने सहित गोहद चौराहे पर सुलभ काम्पलेक्स और वार्ड 17, 18 में सीसी रोड के निर्माण की मांग प्रमुखता से की गई है। संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु शर्मा ने ज्ञापन देने के पश्चात एसडीएम के कार्यालय के बाहर मौजूद पत्रकारों को बताया कि ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं का यदि 24 घण्टे में निराकरण नहीं किया गया तो मैं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ गोहद चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाऊंग। ज्ञापन देेने वालों गोकुल तोमर, सुरेन्द्र तोमर, नृपाल तोमर, अमरपाल तोमर, थान सिंह सिकरवार, इन्द्रजीत सिंह, आशीष तिवारी, परमानंद तिवारी, प्रदीप कुशवाह मौजूद थे।