टेरर टैक्स मांगने फोन पर दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड, 02 फरवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दावत होटल डिड़ी इटावा रोड निवासी फरियादी ने विगत लिखित शिकायती आवेदन दिया, जिसमेंं उल्लेख किया मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी कि मुझे 50 लाख रुपए दो बरना तुम्हारे नातियों को मार दूंगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने बुधवार पत्रकारवार्ता में बताया कि फरियादी होटल संचालक चतुरी सिंह यादव के मोबाइल नंबर पर गत 29 जनवरी को एक-दो बजे के लगभग अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आता है और सीधे धमकी भरे लहजे में बोलता है कि मैं फलाना व्यक्ति बोल रहा हूं और तुम मुझे टैरर टैक्स के रूप में 50 लाख रुपए मुहैया करो, बरना दीनदयाल नगर ग्वालियर में निवासरत तुम्हारे पांचों नातियों को उठाकर मौत के घाट उतार दूंगा, फरियादी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया तभी 30 जनवरी को उसी नंबर से पुन: फोन आता है और वही बात पुन: कहता है, और हां इसकी सूचना यदि तुमने पुलिस को दी तो फिर अच्छा नहीं होगा, इसके परिणाम तुमको देखने को मिल जाएंगें, लेकिन फरियादी चतुरी सिंह यादव ने निडरता का परिचय देते हुए सीधे पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को अपनी आपबीती सुनाई, तभी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सीएसपी आनंद राय व देहात थाना रामबाबू यादव तथा सायबर पुलिस को निर्देशित किया, तभी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध देहात पुलिस ने अपराध क्र.37/22 धारा 387 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

पुलिस ने पूछताछ में बताया कि आरोपी रवि शाक्य उम्र 22 वर्ष जो कि जल्द करोड़पति बनने की चाहत में उसके मन में इस प्रकार के ख्याल हर वक्त आया करते थे, लेकिन दोस्त ने फलाने व्यक्ति से पैसे मांगने की रणनीति तैयार की तो उसने अपने ही मोबाइल नंबर से फरियादी होटला संचालक से 50 लाख रुपए मांगें जो उसको मंहगें पड़ गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

इनकी रही भूमिका

आरोपी को पकडऩे में देहात थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव, सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, सोनेन्द्र राजावत, मृगेन्द्र जादौन, गुरूदास सोही, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, संदीप राजावत, आनंद दीक्षित, राहुल यादव, हरपाल की विशेष भूमिका रही।