भिण्ड, 06 नवम्बर। नगर परिषद फूफ में अभी कुछ महीने पूर्व ही संतोष सहारे सीएमओ की पदस्थापना हुई थी। पूर्व में पदस्थ सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर द्वारा संपत्ति कर में 10 गुना बढ़ोतरी कर दी गई थी। जिससे नगर की जनता बहुत ही परेशान थी। क्योंकि नगर में किसानों की संख्या अधिक है जो कि दस गुना संपत्ति कर जमा करने में असमर्थ थे, इस विषय पर गंभीरता पूर्व विचार कर सीएमओ ने संज्ञान लेकर इस पर संशोधन कर विधिवत कार्रवाई करते हुए संपत्ति कर को पूर्व अनुसार ही कम करके जनता में विश्वास कायम किया है।
वैसे तो इस नगर परिषद में कई सीएमओ आए और गए, लेकिन इनका कार्य कुछ अलग ही है, जैसे कि नगर के 15 वार्डों में सभी सार्वजनिक स्थानों, मन्दिरों, चौराहा, स्कूल, कॉलेज, श्मशान घाट आदि पर बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। पूरे नगर में स्ट्रीट लाइट लगाकर नगर को रोशन करने का काम भी किया। साथ ही जो हाईमास्क लाइट बड़े शहरों में देखने को मिलती थीं वह आज फूफ जैसे छोटे कस्बे में हाईमास्क लाइट नगर को रोशन कर रही हैं। इन चीजों को देखकर नगर की जनता खुशी महसूस कर रही है। असामाजिक तत्वों को ध्यान में रखते हुए नगर में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का कार्य भी किया गया है। सीएमओ संतोष सियरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि शासन की सभी योजनाएं हर लाभार्थी तक पहुंचे, साथ ही नगर का विकास कैसे किया जाए इस पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं। इसके लिए मुझे सभी पार्षदों और नगर की जनता की सहयोग की अपेक्षा रहेगा।







