आत्म ज्योति आवासीय दष्टिहीन कन्या विद्यालय में गरबा उत्सव आयोजित

रविन्द्र बौहरे ✍️

ग्वालियर, 25 सितम्बर। आत्म ज्योति आवासीय दष्टिहीन कन्या विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि में गत मंगलवार को गरबा उत्सव दीदी श्रीमती शीला मोदी के देखरेख में अत्यंत भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय की 40 छात्राओं ने देवी मां की आरती की, मटकी लेकर गरबा प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महिलाओं ने दो ताली गरबा 20 काउण्ट एवं 28 काउण्ट व तीन ताली गरबा, हींच एंव दाडिया रास की अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी। इस उत्सव में संस्कार भारती इनरव्हील क्लब सक्षम संस्था एवं ब्लाइंड स्पोटर्् स एसोसिएशन के सदस्यों ने शामिल होकर उत्सव की रोनक बढ़ाई एवं छात्राओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में जयेन्द्रगंज थाना की प्रभारी दिप्ती चौहान एवं रेवन्यू इस्पेक्टर लश्कर साधना पहारीया ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।