घटिया गुणवत्ताहीन नाला निर्माण की जांच कराई जाए

-वार्ड क्र.11 के पार्षद ने प्रभारी मंत्री को भेजा शिकायती आवेदन

भिण्ड, 22 जून। शहर के वार्ड क्र.11 के पार्षद संदीप शाक्य ने विक्रमपुरा क्षेत्र विद्यावती कॉलेज एवं स्कूल रोड पर कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य को घटिया गुणवत्ताहीन बताते हुए जांच की मांग की है।
विक्रमपुरा गौरी रोड पर निर्माणाधीन आरसीसी नाला के कार्य के टैंडर का कार्यादेश निरस्त के बाद पुन: बहाली एवं एक ही स्थल पर दो-दो फर्मों के एक समान कार्य के टेंडरों के संबंध में जांच की मांग शहर के वार्ड क्र.11 के पार्षद संदीप शाक्य निवासी बीटीआई रोड भिण्ड द्वारा प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कहा है कि फर्म शैलेन्द्र सिंह तोमर द्वारा घटिया गुणवत्ता हीन नाला निर्माण कार्य किया गया है, जो जांच का विषय है।
उन्होंने शिकायती आवेदन में कहा है कि नाला निर्माण कार्य टेंडर के संबंध में विभाग से जानकारी मांगी गई थी जो एक माह बाद भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। वार्ड क्र.11 विक्रमपुरा क्षेत्र विद्यावती कॉलेज एवं स्कूल रोड पर फर्म शैलेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आरसीसी नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि इस स्थल पर एक समान कार्य मैयारानी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी है, जबकि यह पुराना टेंडर था, वर्ष 2019 में इसे निरस्त किया गया था। उसके बाद डामरीकरण रोड एवं आरसीसी नाला का निकाय द्वारा टेंडर जारी किया गया, जो मैयारानी कंस्ट्रक्शन कम्पनी को टेंडर मिला, इस फर्म द्वारा नाले का निर्माण किया गया। कुछ नाला निर्माण अभी शेष है, जहां वर्तमान में फर्म शैलेन्द्र सिंह तोमर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो गुणवत्ताहीन एवं घटिया कार्य है। हाल ही में हुए घटिया गुणवत्ताहीन कार्य के चलते नाला की दीवाल गिर गई थी। शिकायतकर्ता निकाय पार्षद ने इस निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।