भिण्ड, 13 जून। जिले के नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत कौमऊ मोड पर बाइक सवार ससुर-दामाद को लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी। जिससे इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई और दामाद की हालत गंभीर है। जिन्हें उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कौमऊ मोड पर माधौगढ की ओर जा रहे एक लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कंझारी गांव निवासी लज्जाराम पुत्र चिंतामणि बघेल उम्र 60 साल और उनके दामाद विनोद बघेल निवासी शायडाडा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लज्जाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, विनोद की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पति-पत्नी घायल
उधर अमायन थाना पुलिस को फरियादी गजेन्द्र पुत्र शत्रुघन चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम कैरोली थाना मौ ने बताया कि गत आठ जून को वह अपनी पत्नी निकिता के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार क्र. सी.डी.04 एन.टी.1521 में सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी ग्राम कनाथर में पेट्रोल पंप के पास अमायन कनाथर रोड पर सामने आ रहे ट्रक क्र. एम.पी.06 एच.सी.6177 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।