बाइक फिसलने से गिरे 10 साल के बच्चे को डंपर ने रौंदा, मौत

– बच्चे की मौत से नाराज लोगों का हाईवे पर किया चक्काजाम

भिण्ड, 07 जून। जिले के देहात थानांतर्गत दबोहा गांव स्थित नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने 10 साल के बच्चे को रौंद दिया। वह अपने ताऊ और चचेरे भाई के साथ बाइक से जा रहा था जो बाइक फिसलने से वह सडक पर जा गिरा। तभी पीछे से आ रहे डंपर का पहिया उसके सिर से गुजर गया। उसकी वहीं मौत हो गई। घटना ने नाराज लोगों और परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने टोल प्लाजा कंपनी को हादसे का जिम्मेदार बताया।
जानकारी के अनुसार अकलौनी गांव निवासी रुपेंद्र भदौरिया उम्र 10 साल शनिवार की दोपहर में अपने ताऊ मयंक भदौरिया और उनके बेटे शौर्य के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे। दबोहा के पास यहां हाईवे पर मेंटिनेंस किए जाने के लिए सडक खोदी गई थी। जब बाइक से ये हाईवे पर निकले तो सडक के उखडे हुए हिस्से में बाइक अन बैलेंस होकर गिर गई। तीनों सडक पर जा गिरे। इसी दौरान डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में रुपेन्द्र के ताऊ मयंक और उनका बेटा शौर्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें शौर्य की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर देहात थाना पुलिस, सिटी पुलिस, बरोही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे। पुलिस ने परिजन को समझाइश दी। करीब ढाई घण्टे बाद परिजन मुआवजे और कार्रवाई के आश्वासन पर माने और चक्काजाम खत्म किया।
टीआई मुकेश शाक्य का कहना है कि हादसे में बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव का पीएम कराकर जांच कराई जाएगी। इस पूरे मामले में टोल प्लाजा प्रबंधक अमित राठौर का कहना है कि मैं इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहा हूं। लापरवाही का आरोप लगता है तो जवाब कोर्ट में दूंगा।