भिण्ड, 30 सितम्बर। परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह के तहत परियोजना गोहद में माह 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को आमंत्रित कर व्यजंन प्रदर्शनी लगाकर पोषण के महत्व व अच्छे खान-पान के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही किशोरी बालिकाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता व पोषण पर विचार व्यक्त किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से ज्योति बाजपेयी, रमा शर्मा, महिला बाल विकास विभाग से आभा श्रीवास्तव, रिचा शर्मा एवं कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं।