गोरमी पुलिस ने साढ़े 37 हजार नगदी बरामद की, मामले दर्ज
भिण्ड, 22 अप्रैल। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से 43 हजार से अधिक की रकम बरामद की है। जिसमें सर्वाधिक गोरमी थाना पुलिस ने साढ़े 37 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को गुरुवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि खेरा माता मन्दिर के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से तांश की गड्डी एवं 37 हजार 500 रुपए नगदी बरामर की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम संतोष शर्मा, राकेश शर्मा निवासी ग्राम खेरा, उत्तम दर्जी निवासी ग्राम कचनाव खुर्द, विनोद जाटव निवासी जलोगे का पुरा गोरमी, राघवेन्द्र शर्मा निवासी सिंधी की कॉलोनी बताए हैं।
इसी प्रकार ऊमरी थाना पुलिस ने ग्राम सरकारपुरा में मरघट के पास खुले मैदान में जुआ खेल रहे आरोपी मंगल पुत्र जैलेश कुशवाह, इकबाल पुत्र समसुद्दीन खान, फरियाद पुत्र सलीम खान निवासी कस्बा ऊमरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2300 रुपए नगदी व तांश की गड्डी बरामद की है। रौन थाना पुलिस ने तिवारी मोहल्ला टावर के पास मछण्ड से आरोपीगण दीपक पुत्र जितेन्द्र सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र.नौ मछण्ड एवं लल्लू पुत्र केशरी बघेल उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र.सात मछण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1430 रुपए नगदी व तांश की गड्डी बरामद की है। उधर लहार थाना पुलिस ने शुक्रवार को लालसिंह पैलेस के सामने आम रोड कस्बा लहार से आरोपीगण पंकज कुमार दौहरे, रवि कुमार, विजय जाटव, नीरज शिवहरे, करू कुशवाह निवासी कस्बा लहार को गिरफ्तार उनके कब्जे से 2160 रुपए नगदी व तांश की गड्डी बरामद की है।