कट्टा व राउण्ड के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 22 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा के अभियान के तहत कार्रवाई जारी है।
इसी तारतम्य में गुरुवार को दो बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपराध करने की नियत से हथियार लेकर रामनगर बम्बा की पुलिया बाईपास रोड भिण्ड पर घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त व्यक्ति की पतारसी प्रारंभ की तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जीतू उर्फ जयप्रकाश सिंह भदौरिया पुत्र अरविन्द सिंह भदौरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम बदनकी सिकहरा रजौदा चौकी, थाना नगरा, पोरसा, जिला मुरैना, हाल-सीतानगर भिण्ड बताया। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का कटटा मय राउण्ड के जब्त कर अपराध क्र. 179/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
वहीं शुक्रवार को मुडिय़ाखेरा चौराह अटेर रोड भिण्ड के पास से आरोपी आर्यन उर्फ मंगल चौहान पुत्र वीरभान सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम तुकेड़ा, थाना गोहद चौराह, हाल रेखा नगर बीटीआई रोड भिण्ड को अपराध करने के नियत से घूमते हुए 315 बोर का हाथ का बना हुआ देशी कट्टा व एक 315 बोर का राउण्ड जब्त कर अपराध क्र.183/22 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों सं मिले अवैध हथियार के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।