भिण्ड, 05 अप्रैल। जिला लहार क्षेत्र में चयनित समरस गांव ग्राम अंधियारी में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदाय करने हेतु छह अप्रैल को सुबह 11 बजे ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। ग्रामसभा में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में कार्रवाई की जाना है। ग्रामसभा में चंबल संभाग आयुक्त भी शिरकत करेंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को निर्देश दिए हैं कि उक्त ग्रामसभा के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु गांव में मुनादी कराके सूचित किया जाए। ग्रामसभा में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु समस्त विभागो के शिविर आयोजित किए जाएं, फ्लेक्स बैनर के माध्यम से योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही हित लाभ प्रदाय किए जाने के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।