भिण्ड, 05 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्रायोगिक, आंतरिक परीक्षा वर्ष 2022 के प्राप्तांकों की प्रविष्टि संशोधन हेतु अंतिम तिथि 10 अप्रैल कर दी गई है। इसके उपरांत कोई भी संशोधन मान्य नहीं किए जाएंगे।
जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार मालवीय ने बताया कि मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्रायोगिक, आंतरिक परीक्षा वर्ष 2022 के प्राप्तांकों की प्रविष्टि संशोधन हेतु अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई थी। कतिपय संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि में प्रविष्टियां पूर्ण नहीं की गई है। इसलिए संस्थाओं को प्राप्तांकों की प्रविष्टि संशोधन हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 30 मार्च के स्थान पर 10 अप्रैल तक की वृद्धि की गई है। उक्त तिथि के पश्चात तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी और न ही ऑफलाईन अंक स्वीकार किए जाएंगे।