वेतन बढ़वाने की मांग को लेकर लहार विधायक की मार्फत मुख्यमंत्री को भिजवाया
भिण्ड, 23 मार्च। संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ द्वारा लम्बे समय से मांगें पूरी नहीं होने के कारण 21 मार्च से काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में संघ द्वारा पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि संघ द्वारा संचालनालय एवं शासन स्तर पर कई बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। मांगों के संबंध में ज्ञापन में कहा गया है कि परियोजना अधिकारियों का पे-ग्रेड 3600 से बढ़ाकर 4800 रुपए एवं पर्यवेक्षकों का वेतनमान 2400 से बढ़ाकर 3600 रुपए किया जाए। परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ग्रेड-पे बढ़ाकर क्रमश: 4800 एवं 3600 रुपए किए जाने का निर्णय विभागीय मंत्री से अनुमोदित प्रस्ताव अगस्त 2018 से वित्त मंत्रालय में लंबित है। ज्ञापन देते समय कई पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी के अलावा रीता कुशवाह, रीना पाल, भावना नैरोजी, पप्पी देवी, सीमा अर्गल, रेणु चतुर्वेदी, अरुणा मौर्य, सुमन राजौरिया, रीना राठौर मौजूद रहे।