अमृत महोत्सव पर सूर्य नमस्कार यज्ञ में भिण्ड देगा ही आहुति

आयोजन हेतु समिति गठित, राधेगोपाल बने संयोजक

भिण्ड, 23 जनवरी। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे भारत में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण काल में प्रत्येक भारतीय को स्वस्थ बनाने हेतु 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समष्टि कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला भिण्ड के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं खेल संस्थाओं द्वारा इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है।
इस आयोजन समिति में भिण्ड जिला क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राधेगोपाल यादव को संयोजक, जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश त्यागी को सह संयोजक, संजीव पाराशर सह संयोजक, योग शिक्षक कप्तान सिंह राठौर, पतंजलि योग संस्थान से शैलेश त्रिपाठी, एनएसएस प्रभारी धीरज गुर्जर, जन अभियान परिषद से शिवप्रताप सिंह भदौरिया, रामाधार त्यागी, एवं मातृ शक्ति के रूप में मलबा कन्याविद्यालय प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया एवंयोग शिक्षिका मधु दीक्षित सदस्य विशेष रूप से कार्य करेंगे।