वैश्य महासभा सम्मेलन के वार्षिक पंचांग कैलेंडर का हुआ विमोचन

भिण्ड, 23 जनवरी। वर्ष 2022 का वार्षिक पंचांग कैलेंडर मप्र वैश्य महासभा सम्मेलन का विमोचन स्थानीय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने गोहद में किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल, सचिव रामकुमार गुप्ता, युवा इकाई अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सक्रिय सदस्य दिलीप जैन, वीरेन्द्र गुप्ता, विकास गुप्ता, पवन अग्रवाल, जुग्गी सोनी, गिरीश गुप्ता, सुरेन्द्र पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंघल, वैश्य इकाई गोहद ने बैठक में यह निर्णय भी लिया कि इस वर्ष समाज के पांच परिवारों को एकत्रित कर एकजुटता भाईचारा एवं उनकी सहायता समाज में समन्वय स्थापित करने का काम भी इकाई द्वारा किया जाएगा।