भिण्ड, 08 दिसम्बर। एक गरीब महिला जिसका पति 10 माह पूर्व अचानक जामना रोड से गुम हो गया, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने रिश्ते-नातेदारों सहित हर जगह उसकी खोजबीन अपने स्तर से की जब वह थक-हार गई तो उसने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रङ्क्षसह चौहान का दरबाजा खटखटाया।
महिला ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि साहब मेरे छोटे-छोटे छ: बच्चे हैं जिनमें चार बच्चियां व दो बेटे हैं मैं हवलदारसिंह पुरा की रहने वाली हूं और मेरा जामना रोड पर लॉकडाउन के समय मार्च माह मेंं मकान बन रहा था, इसी दौरान मेरे पति गोटेराम बघेल अचानक गायब हो गए। जिसकी रिपोर्ट देहात थाने में तीन मार्च को दर्ज कराई थी, तब से मेरे पति की जानकारी नहीं लग रही है, आप मेरे पति को खोजने में मदद करें। पुलिस अधीक्षक ने उसे आश्वासन दिया है कि उसके पति को हम शीघ्र ही खोज निकलने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर सतीश कुमार एस से भी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व भरण-पोषण के लिए भी गुहार लगाई तो उन्होंने भी उसे आश्वासन दिया है। पीडि़ता ने मीडियाजनों से कहा है कि वे भी उसके पति को खोजने में मदद करें।
भरण पोषण के लिए परेशान
पीडि़ता ने बताया वह बहुत ही गरीब परिवार से है पति के जाने के बाद छह बच्चे व स्वयं का भरण पोषण करने में बहुत परेशानी हो रही है। महिला ने प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है। उसने बताया कि मैं अपने जेबर गिरवी रखकर अपने पति को खोजने के लिए ईनाम घोषित करती हूं, जो भी उसके पति को खोजने में मदद करेगा, उसको उचित ईनाम दिया जाएगा। जिस किसी व्यक्ति को गोटेराम के बारे में जानकारी लगती है तो पीडि़ता के 6264135815, 7505320910 नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।







