एनईपी-20 से छात्रों का समग्र विकास होगा : जांगलवा

विद्या भारती ग्वालियर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

भिण्ड, 08 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित विभाग स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से छात्रों का समग्र विकास होगा। तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला विद्या भारती नदीद्वार ग्वालियर में आयोजित की जा रही है।


उन्होंने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमें अपने विद्यालय में छात्रों का समग्र मूल्यांकन, उसकी अवधारणा,तर्क शक्ति, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कौशल विकास, इस नीति का विजन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी एवं चर्चा की। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर एवं दिनेश दातरे, विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान, डॉ. लाखन सिंह राजपूत, मुकेश दांगी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अखिलेश दुबे आदि कार्यकर्ता एवं ग्वालियर विभाग के शिक्षार्थी आचार्य दीदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वंदना श्रीमती सुनीता तोमर दीदी ने प्रस्तुत की। अतिथि स्वागत प्रभाकर चतुर्वेदी, राजेश दुबे,आमोद पटसारिया ने किया।