सेक्टर ऑफीसर एवं टीमों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 08 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की उपस्थिति में बुधवार को रौन, लहार, भिण्ड, अटेर, मेहगांव एवं गोहद के सेक्टर ऑफीसर, समस्त आरओ, एआरओ एवं उनकी टीम का प्रशिक्षण दो पालियों में जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण अंतर्गत ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंशनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रषिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑडर, कॉडीनेटर एण्ड कम्युनिकेशन, बल्नरेविल्टी मैपिंग आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आरओ, एआरओ एवं उनकी टीम को आदर्श आचार संहिता नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति एवं समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम की फंशनिंग से अवगत कराया गया।