अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी

एमजेएस महाविद्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 08 दिसम्बर। जिले के लीड कॉलेज एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सही नहीं पाए जाने एवं छात्रों द्वारा लाइबे्ररी में पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने पर प्राचार्य एवं संबंधित स्टाफ के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बुधवार को शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्हांने निरीक्षण में साफ-सफाई ना होना महाविद्यालय की व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से न होना, छात्र-छात्राओं द्वारा ई-लायब्रेरी के संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर बताया गया कि लायब्रेरी में आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध नहीं हंै। जिस पर कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संबंधित जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने महाविद्यालय की साफ-सफाई, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी के साथ कलेक्टर ने ई-लाइब्रेरी के संबंध में भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।