– बाल मृत्यु में कमी लाने विधायक ने किया सांस अभियान का शुभारंभ
भिण्ड, 12 नवम्बर। बाल मृत्यु में कमी लाने हेतु जिला अस्पताल के सभाकक्ष भिण्ड में सांस अभियान का शुभारंभ विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने किया, इस अवसर पर उन्होंने जिले की जनता से से अपील की कि भारत शासन की मंशा अनुसार हमें अपने 5 साल तक के बच्चों का निमोनिया से होने वाली मृत्यु से बचाना है, जिसके लिए हमारे जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं पर निमोनिया से बचाव हेतु पांच साल तक के बच्चों का जरूर इलाज कराएं, साथ ही किसी भी निमोनिया संभावित बच्चों को इलाज की सलाह अवश्य दें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, डॉ. आरके मिश्रा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर, आरएमओ डॉ. राजवीर सिंह कुशवाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति राना, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश सोनी एवं अन्य उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने बताया कि बाल मृत्यु में कमी लायी जाना मप्र शासन का प्रमुख लक्ष्य है। पांच वर्ष तक के बच्चों में सबसे अधिक मृत्यु का कारण निमोनिया संक्रमण है। देश में बाल्यकाल में 16.3 प्रतिशत मृत्यु निमोनिया के कारण होती है। निमोनिया से होने वाली मृत्यु को कम किए जाने हेतु समय पर लक्षणों की पहचान, प्रारंभिक उपचार एवं उचित स्वास्थ्य संस्था में रैफर तथा साथ ही निमोनिया के संबंध में जन जागरूकता आवश्यक है, साथ ही बच्चों में समुचित पोषण स्तर को बनाए रखने हेतु समस्त संसाधनों का एकीकृत प्रबंधन किया जाना है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 12 नवंबर से 28 फरवरी तक सांस अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में समुदाय एवं संस्था स्तर पर संभावित निमोनिया के प्रकरणों की सही समय पर पहचान, प्रोटोकॉल अनुसार उपचार एवं आवश्यकता पड़ने पर उचित संस्था में रेफर किया जाएगा तथा समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा एवं समुदायक में निमोनिया के प्रति कुरीतियों एवं अंधविश्वास में कमी लाने, सामाजिक जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।







