न्यायोत्सव : बरोही में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 12 नवम्बर। प्रशासनिक न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष केएस बारिया के मार्गदर्शन में विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ देने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता/ साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में भिण्ड जिले में सचिव जिला प्राधिकरण अनुभूति गुप्ता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा ने कार्यक्रम में आमजनों को नि:शुल्क विधिक सहायता, नेशनल लोक अदालत के साथ ही नालसा व सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा श्रमिकों व ग्रामीणजनों के सिविल व क्रिमिनल प्रकरणों में विधिक सलाह भी उपलब्ध कराई, जिससे लोग कानूनी रूप से लाभान्वित हुए तथा उन्हें कानून के विभिन्न पहलूओं की जानकारी प्राप्त हुई तथा श्रमिकों एवं ग्रामीणजन को विधिक सेवा संस्था की कार्यप्रणाली एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में प्रक्रियात्मक जानकारी दी एवं उनके विधिक अधिकारों का बोध कराया।
कार्यक्रम में श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड, संबल कार्ड, मजदूरी कार्ड आदि के बारें में जानकारी दी गई एवं उक्त कार्ड के माध्यम से किस प्रकार से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के बारें में संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में नालसा एवं सालसा की योजनाओं के पेम्पलेट्स वितरित किए। इस अवसर पर ग्राम बरोही के सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन तथा पीएलव्ही जितेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।