भिण्ड, 12 नवम्बर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) के कार्य को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपन्न किया जाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड किरोड़ीलाल मीणा के आदेशानुसार जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। जिले की विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद की भाग संख्या 257 मौ, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार भाग संख्या 279 दबोह, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव की भाग संख्या 31 परोसा नं.3, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव की भाग संख्या 129 अजनौधा नं.3 में मतदाताओं के घर पर बीएलओ द्वारा दस्तक दी गई तथा ईन्यूमरेशन फार्म (गणना प्रपत्र) वितरण किया गया। साथ ही मतदाताओं को एसआईआर के संबंध में जानकारी भी दी गई।







