कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर, आठ टीमें पहुंची क्वार्टर फाइनल में

– सेमीफाइनल व फाइनल का महा मुकाबला रविवार को

भिण्ड, 01 नवम्बर। केशव पार्क गोहद में जारी महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में खेल का रोमांच चरम पर है। भव्य शुभारंभ के बाद शनिवार की सुबह से मप्र के विभिन्न जिलों से आईं 24 टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए। शानदार खेल प्रदर्शन के बाद रीवा जोन, उज्जैन जोन, भोपाल जोन, जबलपुर जोन, इंदौर जोन बी, ग्वालियर जोन बी, उज्जैन जोन बी, नर्मदापुरम जोन ए, इंदौर जोन ए, उज्जैन जोन ए, भोपाल जोन ए और जबलपुर जोन बी की टीमें विजयी रही। आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुआ।
रविवार को इस प्रतियोगिता का महामुकाबला होगा, जिसमें क्वार्टर फाइनल की विजेता 8 टीमों में से 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और अंतत: दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य उपस्थित रहेंगे और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे। यह कबड्डी टूर्नामेंट जिला कबड्डी कॉरपोरेशन एरिया के संयुक्त सचिव मनीष दीक्षित के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। आयोजन में मप्र एमेच्योर कबड्डी संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव जेसी शर्मा, मोहन चौहान, रामजीवन गोदारा, शानू यादव, एमआर शर्मा, दर्शना वाकड़े, राष्ट्रीय निर्णायक अंकित जोशी, मिथलेश चतुर्वेदी और आशिकारी गढ़ सहित अनेक खेल अधिकारी एवं निर्णायक उपस्थित रहे। कबड्डी प्रेमियों और युवाओं में इस प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पूरे मैदान में दर्शक खेल का लुत्फ उठाते नजर आए।