अटल प्रोग्रेस वे हेतु शिविरों का आयोजन 21 तक

परिसंपत्तियों के मूल्यांकन कर शासकीय भूमि प्रदाय हेतु आयोजित किए जा रहे हैं शिविर

भिण्ड, 15 नवम्बर। अटल प्रोग्रेस वे मार्ग हेतु अर्जित की जाने वाली शासकीय एवं अशासकीय भूमियों पर स्थित लोक परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कर शासकीय भूमि विनियम के तहत प्रदाय किए जाने हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार 21 नवंबर तक चिन्हित गांवों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान ऐसे ग्राम जिनमें चिन्हित हितग्राहियों को शासकीय भूमि विनियम के तहत प्रदाय की जाने हेतु 21 ग्रामों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें 16 नवंबर को कोषण एवं बिजोरा में, 17 नवंबर को कदौरा, घिनौची, रैपुरा एवं विण्डवा में 18 नवंबर को, नावली वृन्दावन में 19 नवंबर को, अहरोली काली में 20 नवंबर को एवं खेराहट में 21 नवंबर को कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उक्त शिविरों में उपस्थित हितग्राहियों को भूमि विनियम के तहत प्राप्त होने वाली शासकीय भूमि को उन्नत किए जाने संबंधी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाए जाने एवं उक्त योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्रदाय करने एवं प्रभावित हितग्राहियों को शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ दिए जाने हेतु आयोजित उपरोक्तानुसार शिविरों में ग्रामीण एवं पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, एनआरएलएम विभाग आदि के अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, जो अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से लाभ प्राप्त करने संबंधी जानकारी से उपस्थित हितग्राहियों अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। शिविरों के संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर को अधिकृत किया गया है।