पचैरा हनुमान मन्दिर पर चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 20 जुलाई। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम पचैरा स्थित प्राचीन फुसकान खेरा हनुमान मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य व संगीतमय आयोजन किया जा रहा है। आज कथा के पंचम दिवस की कथा का वर्णन किया गया।
कथा व्यास भागवताचार्य ऋषि भारद्वाज ने गोवर्धन पूजा, ताडका वध और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया और भजनों के साथ भक्तों ने भागवत कथा का रसपान किया। वहीं फुसकान खेरा मन्दिर के महंत 1008 कलियान दास महाराज के सानिध्य में क्षेत्र के साधु संतों का सत्संग मेला आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को सुदामा चरित्र के साथ भागवत कथा का समापन किया जाएगा और मंगलवार को हवन पूजन और भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा।
शांतिकुंज हरिद्वार की टोली 22 जुलाई को गोहद आएगी
परम वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी और अखण्ड दीप के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से एक टोली 22 जुलाई को सुबह 9 बजे गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर आ रही है, जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर चर्चा और विचार-विमर्श करेगी। गायत्री परिवार के सभी भाई-बहनों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं और उनके विचारों से प्रेरणा लें। आपकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी सफल और यादगार बनेगा।