भिण्ड, 20 जुलाई। प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मौ नगर के ग्लोबल इंटर कॉलेज और पीएमश्री शा. कन्या उमावि, संदीपन शा. बालक उमावि मौ सहित दर्जनभर शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम में मौ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
ग्लोबल इंटर कॉलेज मौ में आयोजित कार्यक्रम में टीआई मीणा ने कहा कि आज के दौर में नशा एक गंभीर सामाजिक और व्यक्तिगत समस्या बन चुकी है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक कई लोग इसके चंगुल में फंसते जा रहे हैं। शराब, तंबाकू, गांजा, अफीम, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ न केवल व्यक्ति की सेहत को बर्बाद करते हैं, बल्कि उनके पूरे जीवन को अंधकारमय बना देते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की शुरुआत अक्सर शौक, साथियों के दबाव या तनाव से राहत पाने के लिए होती है। लेकिन धीरे-धीरे यह लत में बदल जाती है और व्यक्ति इसका आदी हो जाता है। जब कोई व्यक्ति नशे का आदी हो जाता है तब उसका शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य दोनों तेजी से गिरने लगता है।
ग्लोबल इंटर कॉलेज मौ के संचालक कमल किशोर (बंटी) यादव ने छात्रों को बताया कि नशा व्यक्ति को हमेशा लत की ओर ले जाता है। कोई भी नशा नहीं करना चाहिए। सिगरेट की लत वालों को लगता है कि उनका केवल फेफडा कमजोर हो रहा है या शराब पीने वालों को लगता है कि इस नशे का असर उनके लिवर पर हो रहा है जब कि ऐसा नहीं है कोई भी नशा हो वो लीवर, किडनी, फेफडों से ज्यादा दिमाग को नुकसान पहुंचाता है।
पीएमश्री शा. कन्या उमावि मौ में आयोजित कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर प्रवेंद्र सिंह ने कहा कि नशे की वजह से पारिवारिक रिश्ते भी टूटने लगते हैं। घर की शांति भंग होने जाती है और कई बार आर्थिक स्थिति भी बिगड जाती है। नशे की लत पूरी करने के लिए व्यक्ति चोरी, झूठ, हिंसा, अपराध करने से भी नहीं चूकता है। इससे समाज में अपराध दर भी बढती है।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य एमएल वर्मा छात्रों से कहा कि जीवन में हमेशा नशे से दूरी बनाए रखें तभी सफल व्यक्ति बनोगे। नशा जीवन को नष्ट कर देता है। नशे से जीवन में कभी किसी का भला नहीं होता है। जो व्यक्ति जीवन में नशे से दूरी बना कर रखता है वह सफल जीवन को प्राप्त करता है। इसीलिए जीवन में हमेशा नशे को ना और जीवन को हां कहें। वरिष्ठ अध्यापक बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सबको एक साथ कदम से कदम और हाथ से हाथ मिला कर नशे की लत को दूर भागने में साथ निभाना चाहिए। तभी जीवन खुश हाल होगा।
सन्मति हाईस्कूल के संचालक जिनेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को सही दिशा देना है। यदि युवा पीढी नशे से बची रहेगी तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। सरस्वती विद्या निकेतन के संचालक सोनू सिंह चौहान ने कहा कि कि युवाओं को अच्छे संस्कार, खेलकूद, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरुक करने की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार भी शामिल हुए।