स्वच्छ पर्यावरण-स्वस्थ जीवन : शर्मा

जेएसएस में निबंध लेखन, नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 20 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा 31 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को संस्थान द्वारा दुर्गा नगर प्रशिक्षण केन्द्र (असिस्टेंट ड्रेस मेकर) पर स्वच्छता विषयों पर निबंध लेखन, नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा एवं प्रशिक्षिका सविता श्रीवास के देख-रेख में किया गया।
सर्वप्रथम प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित छात्राओं को मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का अर्थ है साफ-सफाई यह केवल हमारे शरीर, वस्त्र और घर की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे आस-पास के वातावरण, समाज और देश की सफाई भी इसमें शामिल है। स्वच्छता एक ऐसा गुण है, जो व्यक्ति के जीवन को न केवल सुंदर बनाता है, बल्कि स्वस्थ भी बनाए रखता है। अंत में उन्होंने स्वच्छता पर नारा लगवाकर सभी से अपने आस-पास सफाई का संकल्प कराया।