39 लाख की लागत के पंचायत भवन, सीसी रोड का राज्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

भिण्ड, 07 नवम्बर। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेरियातौर में पंचायत भवन एवं सीसी रोड का भूमि पूजन मप्र के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. राजकुमार कुशवाहा, ग्राम पंचायत सरपंच माधौसिंह, पंचायत सचिव रामदत्त डंडोतिया, मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, देवदत्त डंडोतिया, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुधा राठौर, मण्डल मंत्री श्रीमती मुन्नी नरवरिया, गुड्डी जाटव सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खेरियातौर बड़ी पंचायत होने के बावजूद भी पंचायत भवन न होने से सरपंच और सचिव को पंचायत संवंधित मीटिंग करने हेतु परेशानी का अनुभव करना पड़ता था, काफी लंबे समय से पंचायत भवन संबंधी आमजन की मांग आज भूमि पूजन के समय पूर्ण होने से ग्राम वासियों में हर्ष का माहोल दिखा।