ग्वालियर, 26 मार्च। जनकगंज थाना पुलिस ने गांधी मार्केट में रजिस्ट्रीय संपादित कार्यालय की खिडकी तोडकर एक लाख रुपए चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई रकम में से 50 हजार रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी शशीकांत माहेश्वरी निवासी शिंदे का वाडा जनकंगज ने थाने में शिकायत की कि उसकी गांधी मार्केट बिजली घर के सामने महेश्वरी बंधू के नाम से रजिस्ट्रीय संपादित का कार्यालय है। गत 18 मार्च की सुबह दुकान पर मेरा लडका पहुंचा उसने कार्यालय खोला तो देखा कि उसके अंदर रखी अलमारी का गेट खुला था और पास में रखी टेवल का ड्रॉवर भी टूटा पडा था। मेरे कार्यालय की अलमारी में रखे 40 हजार रुपए व टेबिल के ड्रॉवर में रखे एक लाख 43 हजार रुपए कुल रकम एक लाख 83 हजार रुपए नहीं थे। कार्यालय में से उक्त रूपयों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान को उक्त चोरी के प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु थाना जनकगंज पुलिस की टीम को लगाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर धरपकड हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने आरोपियों की पतारसी हेतु आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सोमवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जनकगंज थाने के अपराध क्र.157/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस में चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर रवि होटल के पास नई सडक गली में देखे गए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो रवि होटल के पास मैदान में मुखबिर के बताए हुलिया के दो व्यक्ति बैठे दिखे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड लिया। पकडे गए संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को निवासी बालाजीपुरम कंकाली माता मन्दिर के पास गुढागुडी का नाका थाना माधौगंज जिला ग्वालियर व दूसरे ने मरघट पहाडी सिंधिया नगर सरकारी मल्टी के पास थाना विश्वविद्यालय जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकडे गए संदिग्धों से उक्त चोरी की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 मार्च की रात को गांधी मार्केट में ऑफिस के कमरे की खिडकी तोडकर अलमारी और टेबिल के ड्रॉवर में से करीब एक लाख रुपए चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के पैसों को चारों लोगों ने आपस में 25-25 हजार रुपए हिस्से में बांटना बताया। पकडे गए दोनों चोरों के हिस्से में आए 25-25 हजार रुपए उनकी निशानदेही पर उनके घर से जब्त किए गए। थाना जनकगंज पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों चोरों को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर उनसे उनके अन्य साथियों व क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, सउनि दशरथ सिंह तोमर, आरक्षक अनिल रावत, ब्रजमोहन गुर्जर, दिलीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही।