संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्नातक समारोह आयोजित

भिण्ड, 26 मार्च। संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल विद्यालय सभागार में किंडर गार्डन स्नातक समारोह अभूतपूर्व रोमांच एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि एडवोकेट रुचि श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ. सीमा त्रिपाठी व प्रधानाचार्य गीता रेडू व सोनम चौहान, पूजा ने किया । कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्ने द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियां रहीं, जिसमें राजस्थानी एवं कश्मीरी लोक नृत्य आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। प्रधानाचार्य गीता रेडू ने प्रेरक शब्दों से नन्हे मुन्ने स्नातकों का उत्साह वर्धन किया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडवोकेट स्नातकों के कार्यक्रमों को देखकर मंत्रमुग्ध हुई और मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्या ने सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक अंशुल सेंगर ने आभार व्यक्त किया। जिसमें सभी शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों विद्यार्थियों और सम्मानित अभिभावकों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह के सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष विवेक यादव ने सभी की प्रशंसा करते हुए युवा स्नातकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दीक्षा सक्सेना एवं हिंदी शिक्षिका रिया जैन ने किया।