मारपीट एवं गोली मारने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

-आरोपी से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की अधिया भी जब्त

भिण्ड, 26 मार्च। ऊमरी टोल प्लाजा पर गत 16 फरवरी को मारपीट कर फायरिंग करने एवं जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले 10 हजार रुपए के एक और इनामी आरोपी को ऊमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की अधिया भी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को शाम करीब 7.45 बजे ऊमरी टोल प्लाजा पर तीन मोटर साइकिलों पर आए अज्ञात बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट, फायरिंग कर एक टोल कर्मचारी के जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में आरोपीगणों को नामजद किया गया। थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत को विगत रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी मेहदा तरफ जाता हुआ देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा, जिससे पूछताछ की गई, जिसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई 315 बोर की अधिया भी जब्त की गई। उक्त प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों को 21 फरवरी एवं एक आरोपी को 23 फरवरी, तीन आरोपियों को 24 फरवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।