भिण्ड, 07 जनवरी। गोहद निवासी 37 वर्षीय चिकित्सक की हृदयघात से मृत्यु हो गई। बताया गया कि उक्त डॉक्टर प्रदेश के सीहोर जिले में पदस्थ थे और वह विगत दिनों पूर्व गोहद चौराहा क्षेत्र के वार्ड क्र.17 गौतम नगर स्थित अपने घर आए हुए थे। जहां अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार डॉ. वीरभद्र पुत्र मोहर सिंह जाटव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में पदस्थ थे। जो कि 31 दिसंबर को गौतम नगर वार्ड क्र.17 स्थित निवास पर घर छुट्टियों पर आए थे। वह छुट्टियां पूरी कर छह जनवरी को ड्यूटी पर जाने वाले थे, लेकिन पांच जनवरी की रात्रि को सोने के बाद छह जनवरी की सुबह नहीं जागे तो परिजनों ने उनको जगाने की कोशिश की। लेकिन वह बेचेत अवस्था में थे। इस अवस्था में उनके परिजनों द्वारा गोहद अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।