भिण्ड, 06 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शा. उमावि ग्राम बरहद, विकास खण्ड मेहगांव के प्रभारी प्राचार्य राजवीर शर्मा ने गुरुजनों के घर जाकर सम्मान कियाशिक्षक दिवश के अवसर पर शा.उ.मा.वि.बरहद ,ते-मेहगांव ,जि.-भिण्ड के प्रभारी प्राचार्य श्री राजवीर शर्मा अपने सहपाठी डा.बिशंभर सिंह गुर्जर (नेत्र रोग विभाग मेडिकल का लेज ग्वालियर)एवं अबधेश अर्गल (शिक्षक) के साथ अपने उन गुरजनों का सम्मान करने उनके निज निवासों पर पहुंचे जिनके ज्ञान के बल पर उन्होंने आज जो मुकाम हांसिल किया है ।
रमेश राजोरिया (शेवा नि. शिक्षक बरहद ) एवं ब्रह्मरिषिशौभरि उ.मा.वि.बिरखडी ते.-गोहद जिला भिण्ड के शेवा नि.शिक्षक श्री आर.एन.श्रीवास्तव(गणित एवं भौतिक शास्त्र के विद्वान) तथा ज्ञानेंद्र सिंह जी चौहान (रशायनशास्त्र एवं जीवविज्ञान के विद्वान )एवं अनिल भदौरिया (अंग्रेजी ) शिक्षकों का सम्मान प्रति शिक्षक 1100-1100 रु.का लिफाफा श्रीफल पुष्प हार एवं मिठाई खिलवाकर सम्मानित किया एवं गुरजनों के चरणों मे शिर रखकर उनके बहुमूल्य आशीर्वाद लिया इस अवसर आशीर्वाद स्वरूप शिक्षकों ने हमेशां ईमानदार सदचरित्र बनेरहकर देश की शेवा करने का आवाहन किया एवं पुराने बचपन के स्कूली समय की अच्छाइयों एवं शरारतों को याद कराया
शिक्षक रमेश राजोरिया ने वर्तमान समय की चुनौतियों को भगवान कृष्ण की रणनीति की तरह सामना करने को कहा
इससे पहले शा.उ.मा.वि.बरहद मे भी बडे धूमधाम से भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया एवं संकुल से उपस्थित 35 शिक्षकों को स्वल्पाहार कराया गया








