लाश ठिकाने लगाने ले जाते समय पत्नी जागी, आरोपी फरार
भिण्ड, 14 नवम्बर। जिले के गोरमी थाना इलाके में हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस हत्याकाण्ड में पहले घर में घुस कर युवक की गला दबाकर हत्या की फिर लाश को घर से घसीट कर बाहर डाल दिया, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार गोरमी क्षेत्र के ग्राम सिकरौदा में बीती रात करीब दो बजे टिंकू केवट उर्फ कृष्णपाल पुत्र हुकुम सिंह केवट उम्र 38 साल निवासी सिकरौदा को उसके घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी, फिर उसकी लाश को घसीटते हुए बाहर ले गए लेकिन तब तक उसकी पत्नी जाग गई उसको देखते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद टिंकू केवट के चचेरे भाई नेकराम पुत्र गंभीर सिंह केवट ने गोरमी पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक को पहले करंट लगाया गया और उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।







