भिण्ड, 08 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी के जनरल सेके्रटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी की ओर से 195 नामों की सूची जारी की गई है। इन 195 पार्टी के पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी की ओर से सर्वेक्षक नियुक्त किया गया है। इस सूची में मप्र से 18 लोगों के नाम सम्मिलित किए गए हैं, जिनमें गोहद विधायक मेवाराम जाटव का नाम भी शामिल है।
विधायक मेवाराम जाटव के उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए जाने पर व कांग्रेस पार्टी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की टीम में सम्मिलित किए जाने पर क्षेत्र में उनके समर्थकों व पदाधिकारियों में उत्साह व खुशी की लहर है पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विधायक मेवाराम जाटव को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है।







